पद / दायित्व
1. असहाय कन्याओं के विवाह का दायित्व सम्हाला है।
2. क्षेत्र के मेधावी छात्रों का आर्थिक सहयोग
3. असाध्य बिमारी से ग्रसित असहायों का आर्थिक सहयोग
4. गांव में सनातन धर्म के प्रचार प्रसार हेतु नर्मदेश्वर भगवान
का ऐतिहासिक मंदिर का निर्माण कराया
सामाजिक दायित्व
ग्राम सभा मेदीपट्टी में अपनें निजी बजट से गाँव
के कब्रिस्तान की बाउण्ड्री का कार्य तथा गाँव की
सड़क एवं भूमिगत नाली का निर्माण कार्य किया
गया ताकि गाँव सुन्दर व स्वच्छ हो सके ।