ग्राम सभा मेदीपट्टी में अपनें निजी बजट से गाँव
के कब्रिस्तान की बाउण्ड्री का कार्य तथा गाँव की
सड़क एवं भूमिगत नाली का निर्माण कार्य किया
गया ताकि गाँव सुन्दर व स्वच्छ हो सके ।
85 वर्षीय वयोवृद्ध पिता के ग्राम प्रधान बनने पर 2022 में अपने निजी बजट से एक करोड़ दान दे कर श्री सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव ने मेंदीपट्टी गांव का कायाकल्प कर आदर्श गांव बना दिया। गांव की साफ-सफाई नाली नाला सड़क एवं सुंदरता को देख कोई भी चमत्कृत हो उठता है।
सुख दुःख सबके जीवन का हिस्सा है। ऐसी किसी भी परिस्थिति में श्री सुरेन्द्र लाल जी अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए। किसी की भी मदद करने में कभी पीछे नहीं हटते। यथा संभव हर किसी की मदद करते ही रहते हैं।
वर्तमान में गांव मेंदीपट्टी एवं क्षेत्र के विकास हेतु अनेक योजनाओं को जमीन पर कार्य रूप में लाने हेतु श्री सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव जी अनवरत प्रयास कर रहे हैं।